राष्ट्रीय

Corona Update: एक दिन में 25 फीसदी केस बढ़े, 54 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 47 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 54 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 19 हजार 539 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की रफ़्तार थमती नजर नहीं आ रही। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 47 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के नए मामले देखें तो ये आंकड़ा एक दिन पहले की तुलना में 25 फीसदी से अधिक है, जबकि इस दौरान 54 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 19 हजार 539 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं।

‘स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी है। कोरोना के कारण भारत में अब तक 5 लाख 26 हजार 826 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 4.35 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 1 लाख 28 हजार 261 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.52 प्रतिशत है और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के 1,382 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर 17.85 प्रतिशत रही है, जो 21 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है।

वहीं केरल में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा डराने वाला है। यहां भी 24 घंटे में 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। केंद्र के साथ-साथ दिल्ली और केरल सरकार भी कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट नजर आ रही है।