राष्ट्रीय

Corona Pandemic: मुम्बई में पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी? दिल्ली सरकार आज लेगी फैसला!

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक होती दिखाई दे रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि देशभर के कई राज्यों में कोरोना फिर से बेकाबू हो रहा है। लेकिन, सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र […]

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक होती दिखाई दे रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि देशभर के कई राज्यों में कोरोना फिर से बेकाबू हो रहा है। लेकिन, सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र के कुछ जिलों में आंशिक या नाईट कफ्र्यू लगा दिया है, लेकिन फिर भी स्थिति खराब होती जा रही है। राज्य में दैनिक मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो डराने वाली है। इस बीच दिल्ली सरकार ने आज आपात बैठक बुलाई है। मुंबई में आज आपात बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया जा सकता है। 

पिछले 24 घंटे में 72 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 72 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। क्योंकि एक दिन में इतने ज्यादा मामले लगभग 4 महीने के बाद आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में भारत में 459 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। यह आंकडे डराने वाले हैं। भारत में 10 जनवरी को 18 हजार से ज्यादा मामले आए थे। फरवरी में कोरोना वायरस का संक्रमण कुछ कम होना शुरु हुआ था, लेकिन मार्च में कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़े। 10 मार्च को कोविड-19 के दैनिक मामले 17 हजार आए थे, जो 20 मार्च को 40 हजार और इसके 11 दिन बाद 1 अप्रैल को ये आंकड़ा 72 हजार को पार कर गया।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पिछली बार के मुकाबले थोड़ी अलग है। इस बार संक्रमण की रफ्तार पिछले साल के मुकाबले चार गुना ज्यादा है। हालांकि इस बार का संक्रमण कम खतरनाक है, लेकिन इस बार युवा कोरोना संक्रमण की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। भारत में कोरोना के नए वैरियंट का मिलना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। 

केजरीवाल सरकार आज लेगी फैसला!
बता दें कि 1 अप्रैल यानी गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 2,790 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई। बिगड़ते हालातों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज (शुक्रवार) शाम चार बजे आपात बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग समेत दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए एक्शन प्लान, वैक्सीनेशन के मौजूदा हालात, कंटेनमेंट जोन, अस्पतालों में बेड प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। 

अगले आदेश तक स्कूल बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सिर्फ 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों को प्री बोर्ड, मिड टर्म एग्जाम, एनुअल एग्जाम, बोर्ड एग्जामिनेशन, प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट वर्क के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।

मुंबई ने बनाया रिकार्ड
अगर मुंबई की बात करें तो, वहां कोरोना के नए मामलों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है, जहां एक दिन में 8 हजार 646 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4 लाख 23 हजार 360 हो गए हैं। 

मुंबई में पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के सभी धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही मॉल-सिनेमाघर भी पूरी तरह से बंद किए जा सकते हैं। मुम्बई की लाइफ लाईन लोकल ट्रेनों में भी एक बार फिर जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को छोड़कर बाकी यात्रियों की एंट्री बंद की जा सकती है। एक बार फिर से होटल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। इसके अलावा प्राइवेट दफ्तरों को दो शिफ्ट में चलाने का आदेश जारी किया जा सकता है। दुकानें और बाजारों को भी आॅड-ईवन के हिसाब से खोलने का आदेश जारी किया जा सकता है। इसके अलावा जिस तरह मुम्बई में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए फिर से संपूर्ण लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है।

Comment here