राष्ट्रीय

Corona Update: कोरोना फिर से लगा है डराने!

भारत में कोरोना के लगातार दूसरे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े दिल्ली-गुजरात-बंगाल से हैं।

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार दूसरे दिन 20 हजार से ज्यादा आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 20 हजार 409 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार 988 हो गई है।

इससे पहले, गुरुवार को कोरोना वायरस के 20 हजार 557 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 हो गई थी। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 43 हजार के पार चली गई है।

दिल्ली, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं, जहां हर रोज 1000 से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2,203 कोरोना के केस मिले है।

वहीं, कर्नाटक में 1889, केरल में 1837, तमिलनाडु में 1712 और पश्चिम बंगाल में 1495 केस मिले हैं…इसके अलावा दिल्ली में भी पिछले 24 घंटे में 1128 केस सामने आए हैं।

देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 5.12 प्रतिशत हो गया है। पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 10.42 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1,128 केस मिले हैं। ये पिछले 1 महीने में सबसे ज्यादा हैं। पॉजिटिविटी रेट भी यहां बढ़कर 6.56 प्रतिशत हो गया है। इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 3 हजार 526 हो गए हैं। जबकि गुजरात में करीब 5 महीने बाद एक हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं।

भारत में 1 जून से कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है। एक जून को देश में 4,372 केस मिले थे, लेकिन पिछले 15 दिनों से हर रोज 15 से 20 हजार तक कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं।