राष्ट्रीय

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के ‘विवादित बोल’

संगीत सोम ने कहा कि जिस तरह से एक तबके की आबादी बढ़ रही है और लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, सिर काटने की बात हो रही है, यह चिंता का विषय है।

नई दिल्ली: बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादिय बयान दिया है। दरअसल सरधना क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रहे सोम ने खेड़ा गांव में राजपूत उत्थान सभा के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे।
संगीत सोम ने कहा कि एक वर्ग की जनसंख्या जिस तरीके से बढ़ रही है और लोगों को टारगेट किया जा रहा है। सिर कलम करने की बात कही जा रही है, ये चिंता का विषय है। इसे खत्म करने के लिए फिर से राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा। राजपूत जब फिर से शस्त्र उठाएगा तो फिर न कोई अलगाव की बात करेगा और न कोई सिर धड़ से कलम करने की बात कहेगा।

पिछले दिनों जागरण में गाने वाले गायक धर्मेंद्र पांडे ने हथियार उठाने की तैयारी करने का बयान दिया था और अब बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने भी ऐसा ही बयान दिया है। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से संबंधित कई मामलों में उनका नाम आया था। दंगों के बाद गठित जस्टिस विष्णु सहाय आयोग ने उन्हें भड़काने वालों की लिस्ट में शामिल किया था।