राष्ट्रीय

कांग्रेस को लगेगा एक और झटका?

कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद के छोड़कर जाने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कर्ण सिंह का मानना है कि इससे जम्मू कश्मीर पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, वो समझदार हैं उन्होंने जो कदम उठाया सोच समझकर ही उठाया होगा।

नई दिल्ली:कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद के छोड़कर जाने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर कर्ण सिंह का मानना है कि इससे जम्मू कश्मीर पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, वो समझदार हैं उन्होंने जो कदम उठाया सोच समझकर ही उठाया होगा। इसका जम्मू-कश्मीर पर असर पड़ेगा।

दरअसल, डॉ कर्ण सिंह ने IANS से इंटरव्य़ू के दौरान विभिन्न मसलों पर राय रखी। कांग्रेस पार्टी से खुद को अलग महसूस करने और गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा, आजाद मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। 1971 में जब मैंनें चुनाव दूसरी बार लड़ा, उस वक्त से हम साथ हैं। 50 से अधिक वर्षों से हमारे संबंध हैं। वो समझदार हैं उन्होंने जो कदम उठाया सोच समझकर ही उठाया होगा।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के बाद अब पार्टी के प्रति असंतोष जताते हुए दिग्गज नेता कर्ण सिंह ने भी शुक्रवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी के साथ उनके संबंध लगभग खत्म हो गए हैं। उनके इस बयान ने कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को हवा दी है।

सिंह ने कहा, “मैं 1967 में कांग्रेस में शामिल हुआ था, लेकिन पिछले 8-10 वर्षों से मैं संसद में नहीं हूं। मुझे पार्टी की कार्यसमिति से हटा दिया गया था। हां, मैं कांग्रेस में हूं लेकिन मेरा किसी से कोई संपर्क नहीं है, कोई मुझसे कुछ नहीं पूछता। मैं मेरा अपना काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ मेरे संबंध अब लगभग खत्म हो गए हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर रियासत के अंतिम महाराजा हरि सिंह के पुत्र कर्ण सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और उनके अब कांग्रेस छोड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह की जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

पिछले महीने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह 2005 से 2008 तक तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रहे। सोनिया गांधी को लिखे अपने त्याग पत्र में, उन्होंने पिछले लगभग नौ वर्षों में पार्टी को चलाने के तरीके को लेकर पार्टी नेतृत्व, विशेषकर राहुल गांधी पर निशाना साधा था।