राष्ट्रीय

हनुमान जी आदिवासी बताया कांग्रेस विधायक ने

कहानियों में लिख दिया गया कि वानर सेना थी, जबकि सब आदिवासी थे : उमंग सिंघार

भोपाल: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने ‘हनुमान जी’ (Hanuman ji) को आदिवासी बताया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार यह बयान उन्होंने शुक्रवार को धार जिले में जननायक बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर एक कार्यक्रम में दिया।

सिंघार ने कहा कि श्रीराम को लंका तक पहुंचाने वाले आदिवासी थे। कुछ लोगों ने कहानियों में लिख दिया कि वानर सेना थी। वानर नहीं थे। सब आदिवासी थे। सब जंगल में रहते थे। बेर खिलाने के लिए राम जी के लिए आ गए। लेकिन जब लंका की बात आई तो उस समय वानर आ गए। आदिवासी ग़ायब हो गए।

कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि जो कहानी लिखने वाले हैं, वो घूमाते हैं, लेकिन मैं तो कहता हूं कि हनुमान भी आदिवासी थे। उन्होंने ही भगवान राम को लंका तक पहुंचाया था। हम टंट्या मामा, बिरसा मुंडा के वंशज हैं, उस हनुमान के वंशज हैं। गर्व से कहो कि हम आदिवासी हैं।