नई दिल्ली: ज्ञानवापी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, कुतुबमीनार विवाद के बाद अब कर्नाटक के मंगलौर शहर में एक मस्जिद को लेकर माहौल गर्म हो गया है। दरअसल, चारदीवारी में छिपे मलाली मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान जब कुछ हिस्से इस तरह के दिखने को मिले तो लोगों ने दावा किया कि ये पुराना मंदिर है।
हिंदू संगठनों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने इस इलाके में धारा 144 लगा दी है जो कल 26 मई सुबह 8 बजे तक जारी रहेगी। 144 मस्जिद के आसपास वाले 500 मीटर के इलाके में लगाई गई है। लेकिन हिंदू संगठनों और भाजपा नेताओं ने पास के ही एक मंदिर में इस मुद्दे पर विचार मंथन शुरु कर दिया है।
विवाद को देखते हुए स्थानीय अदालत ने आदेश जारी करके मस्जिद के जीर्णोद्धार के काम पर रोक लगा दी है। उधर हिंदू संगठन इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।
जब मंगलौर में मलाली मस्जिद की दीवार गिरी तो अंदर से मंदिर जैसा कंस्ट्रक्शन मिलने का दावा किया गया। जहां हिंदुओं ने कहा यह मंदिर है वहीं मुस्लिमों का कहना कि पुराने मुद्दे उखाड़ना बंद हो।
इस बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मस्जिद से आधा किलोमीटर दूर मौजूद मंदिर में खास पूजा-पाठ किया। हालांकि, उनकी तरफ से पुलिस को पहले ही आश्वासन दिया गया था कि कानून को हाथ में नहीं लिया जाएगा।