नई दिल्लीः 15 साल पुरानी सरकारी गाड़ियों को लेकर सरकार जल्द ही नया नियम लागू करने की तैयारी में है। जिसके मुताबिक 15 साल पुरानी गाड़ियों का ना तो रजिस्ट्रेशन रिन्यू होगा, बल्कि उन्हें भंगार में बेचा जा सकता है।
इसको लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राफ्ट नोटीफिकेशन जारी किया है। नया नियम निगमों और परिवहन विभाग की बस और गाड़ियों के लिए भी अनिवार्य होगा। सरकार की तरफ से फैसले को लेकर 30 दिनों में सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सरकार के 15 साल से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियों को कबाड़ में बदला जाएगा और इससे संबंधित नीति राज्यों को भेजी गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि। केंद्र सरकार की तरफ से जारी इन नियमों को राज्यों को भी अपने स्तर पर अपनाने चाहिए।