राष्ट्रीय

Bypoll Results: पश्चिम बंगाल से TMC के शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो की बड़ी जीत

टीएमसी की इस शानदार जीत पर पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है।

Bypoll Results: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आसनसोल (Asansol) लोकसभा सीट से टीएमसी (TMC) उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भाजपा की अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट से हराया। ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे।

वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने 9,904 से जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर रही CPI-M की सायरा शाह को 30,818 मिले। जबकि भाजपा उम्मीदवार केया घोष को 12,967 वोट मिले। यह सीट पर पूर्व विधायक और राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।

टीएमसी की इस शानदार जीत पर पार्टी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। ममता ने ट्वीट कर कहा-मैं एआईटीसी पार्टी के उम्मीदवारों को ये निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं। हम पर फिर से भरोसा करने के लिए मतदाताओं का बहुत शुक्रिया और उन्हें सलाम।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कांग्रेस जीती
महाराष्ट्र की कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई। कांग्रेस की जयश्री जाधव ‌ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19000 वोटों से करारी शिकस्त दी। ये सीट भी दिसंबर 2021 में कोविड-19 से कांग्रेस विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के बाद से खाली हुई थी। इस कारण यहां उपचुनाव हुए। इस सीट पर 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे।