नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरे चरण में आज फिर दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी की मांगने को लेकर खूब हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से लंदन में भारत की छवि खराब करने को लेकर माफी की मांग की तो कांग्रेस ने अडाणी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की।
आज लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने के नारों और विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, विपक्ष ने संसद और उसके बाहर अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर विरोध किया।
संसद चलाने को पीएम मोदी ने की बैठक
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज वरिष्ठ नेताओं संग बैठक की। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और नितिन गडकरी सहित शीर्ष मंत्री इस बैठक में मौजूद रहे।
ऑस्कर से भारतीय फिल्म जगत का नाम रोशन
दो भारतीय फिल्मों को ऑस्कर मिलने पर राज्यसभा में बधाई दी गई है। राज्यसभा में जया बच्चन सहित विभिन्न नेताओं ने कहा कि भारतीय फिल्म जगत का नाम इससे रोशन हुआ है।
राहुल क्यों मांगे माफी, सदन चलने से रोक रही सरकार: अधीर
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वह खुद सदन नहीं चलाना चाहती। ऐसा नजारा कभी नहीं देखा कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए हंगामा किया हो। अधीर ने कहा कि राहुल गांधी आखिर माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने कोई गुनाह किया है? माफी तो सरकार के लोगों को मांगनी चाहिए।
रोना-धोना बंद कर देश से मांफी मांगे कांग्रेस: अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदन में हंगामे को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को रोना-धोना बंद कर देश से मांफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भारत एक ओर वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है और भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। ये सभी चीजें भारत के बढ़ते कदम दिखाती है लेकिन दूसरी ओर राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि एक ओर सदन चल रहा और राहुल दुनियाभर में कहते हैं कि उन्हें बोलने का अवसर नहीं दिया जाता जबकि सदन में उनकी उपस्थिति बहुत कम है।
टीएमसी का संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना
दूसरी ओर, सदन की कार्यवाही दूसरे दिन शुरू होने से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया है। वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर शून्यकाल नोटिस दिया है।