राष्ट्रीय

सजा पर रोक न लगने पर बोली भाजपा- कोर्ट से ऊपर नहीं राहुल

‘मोदी सरनेम’ (Modi Surname) मामले में सजा पर रोक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत के सेशन कोर्ट से झटका लगने के बाद भाजपा ने उनपर निशाना साधा है।

नई दिल्ली: ‘मोदी सरनेम’ (Modi Surname) मामले में सजा पर रोक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत के सेशन कोर्ट से झटका लगने के बाद भाजपा ने उनपर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि राहुल गांधी की सजा पर रोक न लगाकर न्यायालय ने दिखा दिया है कि वो किसी के दबाव में नहीं आने वाला है।

संबित पात्रा ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह से कोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने जाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और जिस तरह से ट्रायल कोर्ट पर ये दबाव बनाने की कोशिश की गई कि राहुल को साजिश के तहत सजा मिली, उसे अब झटका लग गया है।कोर्ट के फैसले ने दिखा दिया है कि राहुल गांधी अदालत से ऊपर नहीं है और कोर्ट किसी के दबाव में आने वाला नहीं है।

भाजपा ने कहा कि इस फैसले से गांधी परिवार का घमंड भी टूट गया है। संबित पात्रा ने आगे कहा कि इस फैसले से ओबीसी समाज से खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि राहुल यह मान रहे थे कि वो इस समाज को गाली देकर भी बचकर निकल जाएंगे, लेकिन यह उनकी गलतफहमी थी।