राष्ट्रीय

बिग बॉस फेम और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया। सोनाली फोगाट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव और मशहूर थीं।

नई दिल्ली: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 से पॉपुलर होने वाली हरियाणा की भाजपा नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की अचानक हुई डेथ के खबर ने सबको चौंका दिया है। सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव और पॉपुलर थीं। मिली जानकारी के अनुसार सोनाली की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. सोनाली, हिसार जिले की आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

हरियाणा की सबसे ज्यादा सर्च होने वाली नेता सोनाली 6 साल पहले पति की मौत के बाद अपनी इकलौती बेटी यशोधरा की अकेले परवरिश कर रही थीं। मां बेटी के बीच दिल छू लेने वाले रिश्ते की झलक बिग बॉस 14 में भी देखने को मिली थी। सोनाली फोगाट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी यशोधरा की तस्वीरें और रील्स अक्सर शेयर करती रहती थीं।

सोनाली ने छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में भी काम किया है. साल 2019 में उन्होंने हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था और वह करीब 30 हजार वोट से हारीं गईं.सोनाली फोगाट ने सोमवार रात ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था।

उनके आखरी इंस्टाग्राम पोस्ट से ये पता चलता है कि सोनाली लाख मुश्किलों के बाद भी लाइफ को खुल कर जीने की अदा को कायम रखना जानती थी। अपनी लास्ट पोस्ट में भी उन्होंने खुद को स्ट्रांग और दबंग ही बताया। ऐसी खुशमिजाज़ और मजबूत हौसले वाली शख्स आज इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी है। यकीन कर पाना मुश्किल है।