पटना: गुजरात (Gujarat Elections) और दिल्ली MCD चुनाव (Delhi MCD Election) में बिहार भाजपा के दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी नेतृत्व की ओर से दो दशक से संगठन और सत्ता में शीर्ष पदों पर रहे करीब डेढ़ दर्जन नेताओं को गुजरात में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सूक्ष्म चुनाव प्रबंधन में अनुभवी और सभा में मतदाताओं के मिजाज भांपते हुए वाकपटु संबोधन के मंझे हुए कुशल चुनावी रणनीतिकारों को लगाया है। इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा नित्यानंद राय, पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जैसे दिग्गज नेताओं को पार्टी ने तीन से पांच दिन तक एक-एक विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
वहीं, बिहार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नवीन को सूरत के 6 विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बिहार भाजपा के महामंत्री और यूपी के सह प्रभारी संजीव चौरसिया को गुजरात के बलसाड और डांग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
राधा मोहन शर्मा को MCD चुनाव प्रबंधन की कमान
भाजपा ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा को दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में कार्यक्रम संयोजक का अहम दायित्व दिया है। शर्मा नेताओं के सभा और कार्यक्रम तय करने के साथ ही चुनाव प्रबंधन भी संभालेंगे। वहीं, शर्मा को बिहारी बहुल मतदाता वाले क्षेत्रों के मिजाज से बिहार से नेताओं को बुलाने और चुनावी सभा कराने की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बिहार के ही तीन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा सुशील मोदी और सांसद राधा मोहन सिंह का नाम शामिल है।