राष्ट्रीय

खाने का शौकीन हूं, शाम 7 बजे के बाद सोचता हूं कि किस होटल में जाना है: गडकरी

प्राणायाम व व्यायाम से अपनी फिटनेस और एनर्जी बढ़ाई

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एजेंडा आज तक 2022 के महामंच पर अपनी सेहत को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा-मैं खाने का बहुत शौकीन हूं। शाम 7 बजे के बाद सबसे पहले एक बात बहुत गंभीरता से सोचता हूं कि आज कौन से होटल में जाना है और क्या खाना है। खुद को अचानक से फिट करने पर उन्होंने बताया कि उनकी खाने की नियत में कोई कमी नहीं आई है लेकिन खाने की मात्रा में जरूर कमी आई है। उन्होंने बताया कि उनका वजन कभी 135 किलो था जो अब 89 किलो हो गया है।

गडकरी ने कहा कि कोविड पॉजिटिव होने के दौरान एक महिला डॉक्टर ने उन्हें प्राणायाम सिखाया। वह अब करीब सवा घंटा प्राणायाम करते हैं, उसके बाद कुछ देर व्यायाम करते हैं। ऐसा करके ही उन्होंने अपनी फिटनेस और एनर्जी बढ़ाई है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे सबसे पहले अपनी सेहत पर ध्यान दें।

दिल्ली के प्रदूषण को गंभीरता से लेना होगा
एजेंडा आजतक में नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को बहुत ही गंभीरता से लेना होगा। उन्होंने कहा कि यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण उद्योग और ट्रांसपोर्ट के कारण होता है। इसके बाद पराली की वजह से यहां की हवा खराब होती है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के प्रदूषण को 5 साल में खत्म करना चाहता हूं। उन्होंने कहा है कि मेरे संकल्प है कि मैं इंडिया को प्लूशन फ्री कर दूं।

भाजपा की गुजरात में एतिहासिक जीत दर्ज के सवाल पर नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी भाजपा सरकार गुड गवर्नेंस और डिवेलपमेंट ओरियेंटेंड पॉलिटिक्स के एजेंडे पर काम करती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हमने हर जगह पर बेहतरीन काम किया, इसलिए वहां लोगों ने काम देखकर हमें जनादेश दिया है।

हिमाचल में नसीब ने भाजपा का साथ नहीं दिया
वहीं हिमाचल में चुनाव हारने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बोले कि हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी और रनरअप पार्टी में वोटों के अंतर में बहुत ज्यादा फर्क नहीं रहता है लेकिन इस बार हिमाचल में नसीब ने भाजपा का साथ नहीं दिया। अगर एक-दो फीसदी वोट भाजपा को ज्यादा मिलते तो हमारी सरकार बनती।