नई दिल्ली: ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे (Odisha Rail Accident) में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई, वहीं कई माता-पिता ने अपना चिराग खो दिया। सरकार द्वारा में पीड़ित परिवारों को वित्तीय और नैतिक सहायता देने के लिए आगे आने के बाद मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने एलान किया है कि अदाणी समूह अनाथ हुए बच्चों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी लेगा।
रविवार को एक ट्वीट कर अदाणी ने कहा-ओडिशा ट्रेन हादसे से हम सभी बेहद दुखी हैं। हमने तय किया है कि इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले मासूमों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अदाणी समूह उठाएगा। पीडि़तों और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करना और बच्चों को बेहतर कल देना, हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।
पीएमओ, रेलवे व राज्य सरकार ने भी की पहल
बता दें कि पीएमओ ने एलान किया है कि ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। रेल मंत्रालय की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इसके अलावा कई राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य से ताल्लुक रखने वाले मृतकों को मुआवाजा देने का फैसला किया है।