राष्ट्रीय

खाटू श्याम मेले में भगदड़ से 3 की मौत, कई घायल

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम मेले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे तीन महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए।

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर जिले में हादसा हो गया। यहां स्थित खाटू श्यामजी मंदिर में सोमवार को भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकी कई लोग घायल हो गए। हादसा मंदिर के प्रवेश द्वार पर हुआ।

दरअसल एकादशी पर मंदिर में दर्शन करने के लिए रविवार से ही लोगों की लाइन लग गई थी। ऐसे में मंदिर के पट खुलते ही दर्शन करने की होड़ में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई महिला और पुरुष नीचे गिर गए। जो उठ नहीं पाए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड ने आनन-फानन में व्यवस्था संभाली।

वहीं भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए हैं। हादसे में घायल दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। वहीं एक का खाटू श्याम सीएचसी में इलाज चल रहा है। मृतक महिलाओं में एक हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।जबकि घायलों को 20-20 हजार की मदद सीएम राहत कोष से दी जाएगी।

बता दें कि खाटूश्यामजी में पुत्रदा एकादशी पर मासिक मेला लगता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। ऐसे में रविवार देर रात को दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे। इसी दौरान आरती के लिए जब मंदिर के पट बंद किए गए तो पट के पास दबाव बढ़ गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।