राष्ट्रीय

जन्‍माष्‍टमी पर ‘बांके बिहारी मंदिर’ में दम घुटने से 2 की मौत, कई की हालत बिगड़ी

4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु के बेहोश होने से हुआ हादसा

मथुरा: श्री कृष्ण जन्‍माष्‍टमी पर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में देर रात भारी भीड़ जुटी, जिससे अव्‍यवस्‍था फैल गई। इस दौरान दम घुटने के कारण एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई और कई लोगों की हालत बिगड़ गई। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर जताया दु:ख
बता दें कि बांकेबिहारी में शुक्रवार की आधी रात जन्माष्टमी पर अपार भीड़ थी। आधी रात 1.55 बजे मंगला आरती शुरू हुई। ये साल में सिर्फ एक बार होती है। इसलिए इस दौरान भीड़ का दबाव अचानक बढ़ गया।मंदिर के दो निकास द्वार हैं। 4 नंबर और 1 नंबर। 4 नंबर गेट पर एक श्रद्धालु दम घुटने के कारण बेहोश हो गया। उसे पुलिस कर्मी जब तक निकालते तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक जमा हो गई। जिसकी वजह से अन्य श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा और हादसा हो गया।

हादसे में घायल श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। इस दौरान महिला निर्मला देवी पत्नी देव प्रकाश निवासी नोएडा सेक्टर 99 एवं रुक्मणि विहार निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई। रामप्रसाद मूल रूप से जबलपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।