मनोरंजन

शाहरुख माफी नहीं मांगेंगे तो ‘पठान’ रिलीज न होने देंगे: विहिप

नई दिल्ली: फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया था। अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारी ने कहा है कि अगर गाने के लिए शाहरुख माफ़ी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी। इस गाने में दीपिका पादुकोण का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज है। गाने […]

नई दिल्ली: फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया था। अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पदाधिकारी ने कहा है कि अगर गाने के लिए शाहरुख माफ़ी नहीं मांगते तो उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी।

इस गाने में दीपिका पादुकोण का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज है। गाने के एक खास सीन को लेकर हंगामा होना शुरू हो गया, जिसमें दीपिका ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है।अब विश्व हिंदू परिषद ने भी इस गाने को लेकर आपत्ति जताई।

विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा था कि भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है। इस विवाद के बीच शाहरुख खान, कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे और वहां उन्होंने सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए एक जोरदार स्पीच दी। इससे गाने को लेकर चल रहा विवाद और गर्म हो गया है।

माफी मांगने की बजाय एरोगेंट हो रहे शाहरुख
फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की स्पीच पर पलटवार करते हुए विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि माफी मांगने की बजाय शाहरुख खान एरोगेंट हो रहे हैं। कोलकाता में खान ने कहा था कि भारत का सोशल मीडिया संकरी मानसिकता वाला हो गया है।

जैन ने कहा कि अगर शाहरुख माफी नहीं मांगते तो हम उनकी फिल्म नहीं रिलीज होने देंगे। उनका कहना है कि भगवा रंग को ‘बेशर्म रंग’ गाने के साथ जोड़ के शाहरुख की ‘पठान’ ने हिंदू धर्म और पूरे भारत का अपमान किया है।

गाने के कुछ सीन्स व ‘बेशर्म रंग’ पर RSS को आपत्ति
विश्व हिंदू परिषद के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कहा कि गाने के कुछ सीन देखने लायक या बड़े पर्दे पर दिखाने लायक नहीं है। उन सीन्स पर तत्काल प्रभाव से बदलाव करने की बात कही गई है। ने गाने में दीपिका के सीन के साथ-साथ उसके टाइटल ‘बेशर्म रंग’ पर भी आपत्ति जताते हुए RSS ने कहा कि हिंदू सोसायटी इस तरह की फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

तो मध्यप्रदेश में फिल्म रिलीज न होने देंगे : मंत्री
इस मामले पर बुधवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी कि अगर फिल्म में दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया तो वो प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

मंत्री ने कहा था कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना भी दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाना चाहिए, अन्यथा फिल्म को मध्य प्रदेश में रिलीज की अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए इसपर विचार करना होगा। इस बयान के बाद प्रदेश में फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।