नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक आर्यन एक के बाद एक अपकमिंग फिल्मों का खुलासा कर रहे है।अभी हाल ही में खबर मिली थी कि कार्तिक ने सत्य प्रेम की कथा की शुंटीग शुरु कर दी है। तो वहीं आज बॉलीवुड गलियारे से खबर मिल रही है कि ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। उन्होनें फिल्म को साइन भी कर दिया है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘आशिकी 3’ का प्रोमो शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बासु करेंगे, वहीं भूषण कुमार और मुकेश भट्ट फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
बता दें कि कार्तिक आर्यन एक के बाद एक लगातार हिट मूवी दे रहे हैं। उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब भा रही है। जहां बड़े बैनर तले बनीं फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं, वहीं कार्तिक बिना रूके सफलता के झंडे गाड़ रहें हैं। यही वजह है कि उनको बड़ी फिल्मों में काम करने को मौका मिल रहा है।
भूल भुलैया 2 के अपार सफलता के बाद अब कार्तिक ने एक और फिल्म आशिकी 3 की अनाउंसमेंट कर दी। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ‘आशिकी 3’ में कार्तिक के साथ कौन सी हिरोइन काम कर करने वाली है। इस बात का खुलासा नहीं किया गया है और इसके लिए आपको थोड़ा इन्तजार करना होगा।