नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। इसी के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ते हैं और अपनी दिल की बातें रखते हैं। उनके पोस्ट पर फैंस रिप्लाई भी जमकर करते हैं। इसी बीच उन्होंने ‘काम’ को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है। हालांकि उनके इस ट्वीट को लेकर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ये जानने के लिए परेशान हो गए हैं कि बिग बी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया। यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘काम जब करते थे, तो सोचते थे छुट्टी कब मिलेगी, छुट्टी मिली है तो सोचते हैं काम कब मिलेगा’।
बता दें कि अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है। हाल ही में उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो लोग मेरे आसपास रहते हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें। कोविड पॉजिटिव होने के बाद वह घर पर आराम फरमा रहे हैं।
हालांकि उनके नए ट्वीट से लग रहा है कि कोविड के वजह से घर पर वक्त गुजारना उनके मुश्किल हो रहा है। बिग बी का यह ट्वीट देख कर उनके चाहने वाले हैरान हैं कि 50 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं महानायक के पास काम नहीं हैं। अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल हो चुका है।
अमिताभ के इस ट्वीट पर लाखों यूजर्स ने रिस्पॉन्स किया है। कोई उनके ट्वीट के मजे लेते हुए दिखाई दे रहा है तो कोई उन्हें काम ढूंढने की सलाह दे रहा है। एक यूजर ने लिखा, सर, ‘ऑडिशन देते रहिए मेरा भी यही हाल है’। एक और यूजर ने लिखा, ‘यह जीवन का चक्र है सर ये चलता रहेगा’।