मनोरंजन

वेस्टर्न छोड़ देसी लुक में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं अब उर्वशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वो सूट में अप्सरा लग रही हैं।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और जवां दिलो की धड़कन उर्वशी रौतेलाको आज किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। उर्वशी अपनी खूबसूरती को लेकर छाई रहती हैं। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं अब उर्वशी की कुछ बेहद खूबसूरत पिक्चर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

फोटोज में उर्वशी रौतेला ने पिंक सूट पहना है जिसमें वो बला की खूबसूरत दिख रही हैं। सूट के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और हाथ में फोन ले रखा हैं। तेज हवाएं चल रही हैं इस दौरान वो अपना दुपट्टा संभाल रही हैं। इसी के साथ उन्होंने गॉगल्स भी लगा रखा है जिसे देख नजरें हटाना बेहद ही मुश्किल हैं।

इतना ही नहीं जैसे ही पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया वैसे ही उन्होंने प्यारी सी मुस्कान के साथ जमकर पोज भी दिए।

बता दें, उर्वशी रौतेला की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। एक्ट्रेस की एक झलक पाने का फैंस को इंतजार रहता है। उर्वशी रौतेला का अंदाज लोगों के सिर चढ़कर बोलता हैं। उर्वशी हर लुक में फैंस को पसंद आती हैं और अभी एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है।

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला को एक बार इजिप्ट के सिंगर ने प्रपोज किया था। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि, ‘उनकी पहले से ही 2 पत्नियां हैं।’ आगे उन्होंने कहा कि लाइफ में खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है। मैं हमेशा खुद को खुश करना चाहती हूं।’ हालांकि एक्ट्रेस ने साफ तौर पर शादी और अफेयर की खबरों पर जवाब नहीं दिया।

काम की बात करें तो वो जल्द ही टॉलीवुड में फिल्म ‘द लीजेंड’ से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही वो जियो स्टूडियो के इंस्पेक्टर अविनाश में भी नजर आएंगी।