नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड और अब साउथ इंडस्ट्री में अपना अभिनय दिखाने वाली उर्वशी रौतेला हमेशा से ही अपने लुक्स और ग्लैमर के लिए पहचानी जाती हैं। अदाकारा हर दूसरे दिन अपनी फोटोज और वीडियो से फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। एक बार फिर उर्वशी ने कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल उर्वशी ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस सनी डे का मजा लेती नजर आ रही हैं। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं उर्वशी ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है। इस को-ऑर्ड में एक्ट्रेस अपनी बोल्ड अदाएं दिखाती दिख रही हैं। इस स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट के साथ एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया और बालों को ओपन रखा है। इसके साथ ही अदाकारा ने सिल्वर इयररिंग और ब्लैक हील्स पेयर किए हैं।
आगे बता दें कि उर्वशी किसी गार्डन में खड़े होकर एक बढ़कर एक किलर पोज देती दिखाई दे रही हैं। उनकी ये वीडियो फैंस का दिल चुरा रही हैं और वो उनके पोस्ट पर लगातार कमेंट में हार्ट शेप इमोजी भेजे जा रहे हैं। उर्वशी के चाहने वाले उनके गॉर्जियस अंदाज के दीदार से इतने खुश है कि यूजर्स ने कुछ मिनटों पहले आए उनके पोस्ट पर करीब 50 हजार लाइक्स दे दिए हैं।