मनोरंजन

उर्फी का जलवा, फैंस बोला ड्रेस है या गेहूं की बोरी!

उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस के साथ आए दिन एक्सपेरिमेंट्स करती रहती हैं। जिसकी वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद कब क्या कारनामा पेश कर दें ये कोई नहीं जानता। बता दें कि अपने बोल्ड अंदाज से इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ नए-नए प्रयोग करती रहती हैं। और वह अपने काम से ज्यादा अपने कपड़ों के लिए जानी जाती हैं।

बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी कोई पोस्ट या वीडियो शेयर करती हैं वो वक्त से पहले ही वायरल होने लगता है। ऐसे में एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी नई कलाकारी का नमूना पेश करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जो एक चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें मैडम की नई कलाकारी साफ साफ दिखाई पड़ रही है। इस वीडियो में उर्फी बिकिनी पहने हुई नजर आ रही हैं और साथ ही उन्होंने पैरों में कपड़ें से कुछ क्रिएटिव काम करके उसे पैरो में पहना हुआ है।

उर्फी ने कैप्शन में सिर्फ तितलियों की इमोजी शेयर की है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कंगना तेरा’ का मॉडिफाई वर्जन प्ले हो रहा है। तो वहीं फैंस ने इस वीडियो को जमकर लाईक और कमेंट किया है। पर शायद कुछ फैंस को ये ड्रैस पंसद नहीं है रही है। बता दें उर्फी की इस ड्रैस पर किसी ने कमेंट कर के कहा, “ये ‘गेहूं की बोरी कहां से ले आए?”