मनोरंजन

Urfi Javed के बोल्ड अवतार, वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती है। हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी चुटकियों में अपना ड्रेस बदलती नज़र आ रही है।

नई दिल्ली: अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है| इसमें उर्फी जावेद ने अपने डिफरेंट लुक्स शेयर किए है।

बता दें उर्फी के ये सारे लुक्स एम टीवी पर आ रहे शो स्प्लिट्सविला के हैं, इसमें उर्फी की बोल्ड ड्रेसेस से लेकर फॉर्मल ड्रेस भी इन्क्लूडिड हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस चुटकी बजाती हैं और ड्रेस चेंज हो जाती हैं।इसमें से एक उर्फी की बेहद खूबसूरत शिमरी ड्रेस दिखाई दे रही हैं, कुछ फ्लोरल कलर ड्रेस तो वही नेट की बोल्ड ड्रेस में उर्फी से फैंस की नज़र हट ही नहीं रही हैं।

वीडियो के साथ उर्फी कैप्शन में लिखती हैं –

फैशन पल नहीं, एक तस्वीर के साथ फैशन आइकन!

#MTVSplitsvillaX4 देखें, @wildstoneofficial और @onn_premiumwear द्वारा संचालित, हर शनिवार और रविवार को शाम 7 बजे। केवल एमटीवी और वूट पर।

एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4 से फाल्टूगिरी की अपनी दैनिक खुराक पाने के लिए @realfullyfaltoo को फॉलो करें!

@sannjuu द्वारा प्रबंधित

देखा जा रहा है की उर्फी जावेद किस तरह से स्प्लिट्सविला के शो में अपना जलवा बिखेर रहीं हैं, कंटेस्टेंट की वाट लगाना हो या किसी के बीच में माचिस की तिल्ली लगानी हो इसमें उर्फी बखूबी अपना रोल निभा रही हैं। इसी कारण जहां एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया जाता हैं तो उससे ज्यादा उन्हें प्यार भी मिलता हैं।

#PyaarSamundarPaar #MTVSplitsvilla #Splitsvilla