मुम्बई: अपने अजीबोगरीव फैशन सेंस से लोगों को चौकाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से लाइमलाइट में है। लेकिन इस बार मैडम थोड़ी सी भड़की हुई नजर आ रही है। दरअसल, उर्फी के नए आउटफिट्स ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया है। इस बार मैडम की ड्रैस जरा हटके है।
बता दें एक इवेंट में उर्फी जावेद ग्रीन अतरंगी ड्रेस पहनकर पहुंचीं। इस ड्रेस की खास बात यह थी कि यह पूरी तरह बैकलेस थी.. उर्फी ने इवेंट पर पहुंचकर मीडिया को काफि खरी कोठी सुनाई। उर्फी ने कहा कि, पिछली बार उनकी ड्रेस को लेकर मीडिया ने उनपर काफि भद्दे कॉमेंट किये थे।
उर्फी ने जूड़े में ड्रेस टक की हुई थी, जो फ्रंट से उनकी बॉडी को कवर कर रही थी। लेकिन पीछे से टॉप में कोई सपोर्ट नहीं था। उनके इस लुक को देखकर पैपराजी में मौजूद एक शख्स ने भद्दा कॉमेंट कर दिया। बस फिर देर किस बात की थी, उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया। उन्होंने लताड़ लगाते हुए पैपराजी को खरी-खोटी सुनाई।
मैडम ने कहा कि मैं आप लोगों को इज्जत देती हूं, अच्छी तरह बात करती हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं यह डिजर्व करती हूं। यहीं नहीं उर्फी इतनी भड़क गई कि उन्होनें कहा कि, जाकर अपनी मां बहन के कपड़ो पर कमेंट करिए। उर्फी के गुस्से का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।