नई दिल्ली: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैशन सेंस को फ्लॉन्ट करती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। लेकिन इस बार उर्फी की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने कुछ पहना ही नहीं है। ज़रा गौर कीजिये इन पिक्चर्स पर क्युकि उर्फी इन तस्वीरों में कांच का टुकड़ा पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इस कांच पर ही पेंट किया हुआ टू पीस नजर आ रहा है। उर्फी की इन तस्वीरों को देख कोई ट्रोल कर रहा है, तो कोई हैरान होते हुए ‘कयामत’ बता रहा और एक्ट्रेस को ‘अल्टीमेट दीवा’ की उपाधि दे रहा हैं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो लिखा ‘ब्रो, दिस इज जीनियस, मुझे तो 10 सेकेंड ये समझने में लगे कि ये है क्या’।
खैर अब करते हैं दूसरी बात दरअसल बात कुछ ऐसी है कि उर्फी कई दिनों से इंस्टा स्टोरीज पर दिग्गज अदाकारा जीनत अमान की ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं। इसके साथ ही वह, ‘हाय हाय ये मजबूरी’ हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रही हैं इसी क्रम में, उन्होंने कुछ घंटों पहले जीनत की 3 अलग-अलग तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।
उर्फी जावेद की इन स्टोरी को देखने के बाद फैंस कयास लगे रहे हैं कि क्या उर्फी जीनत अमान को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं? क्या उर्फी जीनत के साथ काम करने जा रही हैं? दरअसल, जीनत भी अपनी दौर की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने उस दौर में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट की, जब एक्ट्रेस साड़ी और सूट-सलवार से आगे नहीं बढ़ी नहीं थीं। लेकिन हम आपको बता दे कि उर्फी ये बता चुकी हैं ज़ीनत अमान बचपन से ही उनकी फेवरिट रही हैं। अब एक के बाद एक इंस्टा स्टोरी पर जीनत के गाने और पिक्चर्स लगाने का उर्फी क्या हिंट दे रही है ये बता पाना मुश्किल है। इसके लिये तो आपको टाइम आने का इंतज़ार करना पड़ेगा।