मनोरंजन

विजय देवरकोंडा की लाइगर का ट्रेलर सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

मुम्बई: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म लाइगर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सामने आ गया है और यह किसी की भी अपेक्षा से कहीं ज्यादा बड़ा है। इस अत्यधिक आकर्षक ट्रेलर में विजुअल्स औऱ साउंड बहुत रीफ्रेसिंग है जो आपको आखिर तक बांधे रखेंगे। खास तौर से फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा, जो फिल्म में […]

मुम्बई: विजय देवरकोंडा की अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म लाइगर का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सामने आ गया है और यह किसी की भी अपेक्षा से कहीं ज्यादा बड़ा है। इस अत्यधिक आकर्षक ट्रेलर में विजुअल्स औऱ साउंड बहुत रीफ्रेसिंग है जो आपको आखिर तक बांधे रखेंगे।

खास तौर से फिल्म के हीरो विजय देवरकोंडा, जो फिल्म में एक एमएमए फाइटर की भूमिका निभा रहें है और जिनकी हर तरफ चर्चा हो रही हैं।

पंचेस और किक्स से भरपूर विजय देवरकोंडा की फिल्म 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और जैसा कि उन्होंने वादा किया था कि इसने अपने पावर-पैक और उत्साही विजुअल्स और प्रदर्शन के साथ चारों ओर तूफान ला दिया है।

हाल में जारी किए गए फिल्म के बहुप्रतीक्षित ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के अंदर काफी उत्साह पैदा कर दिया है और फैन्स ने इसे #TrailerOfTheYear करते हुए इसकी सराहना की है।