मनोरंजन

अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ का टीजर हुआ रिलीज

राम सेतु 2022 में रिलीज हो रही अक्षय कुमार की 5वीं फिल्म है। अक्षय कुमार ने राम सेेतु की दुनिया की पहली झलक फैंस को दिखाई है। सोशल मीडिया पर लोगों को ये पहली झलक बेहद पसंद आ रही है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकंमिग फिल्म ‘राम सेतु’ का पोस्टर और टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। तो फिल्म का टीजर राम सेतु की रहस्यमयी दुनिया की सैर कराता है। बता दें टीजर को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। आपको बता दें फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार एक आर्कियोलॉजिस्ट बने नजर आ रहे हैं। इसमें वह कहते दिख रहे हैं कि राम सेतु को बचाने के लिए उनके पास केवल तीन ही दिन हैं।

इस फिल्म की छोटी सी ही झलक आने के बाद लोग सोशल मीडिया मीडिया पर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। इसकी पहली झलक मिलने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

इस टीजर के कैपशन में अक्षय कुमार ने लिखा’ “राम सेतु की पहली झलक…just for you. Made this with a lot of love, hope you like it…… बताना ज़रूर।” अक्षय कुमार के साथ साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा भी इस फिल्म में नजर आएंगे। बता दें राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा है, जो एक आर्केलॉजिस्ट की कहानी है।