मनोरंजन

फिल्म ‘ब्लर’ से तापसी पन्नू उतर रहीं डायरेक्शन में

तापसी पन्नू (apsee Pannu) अब डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। फिल्म का नाम है- ‘कलंक’। यह फिल्म थिएटर के बजाय ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू नई फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘ब्लर’। ये फिल्म थियेटर पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी से तापसी डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं।

ख़ास बात ये है कि सिनेमाघरों में ‘शब्बास मिट्ठू’ और ‘दोबारा’ जैसी फ्लॉप फिल्में देने के बाद तापसी की अगली फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। तापसी पन्नू ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’जो नजर आता है उससे कहीं अधिक हमेशा रहता है।’ और साथ ही बताया की फिल्म अगले महीने 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ऐप पर रिलीज होगी।

जी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘ब्लर’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में तापसी एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत के कारण की खोज में लगी हुई है, मगर उसकी नजर धीरे-धीरे कमजोर हो रही है।

बता दें, ‘ब्लर’ स्पेनिश हॉरर थ्रिलर ‘जूलियाज आइज’ का हिंदी रीमेक है। साल 2010 में आई इस स्पेनिश फिल्म में दो जुड़वा बहनों की कहानी को दिखाया गया था।