नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पिछले ही हफ्ते बेटे को जन्म दिया है। मां बनने के 6 दिन बाद सोनम कपूर हॉस्पिटल से अपने हस्बैंड आनंद अहूजा और बेटे के साथ घर पहुंच गई हैं। यही नहीं आपको हम एक वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमे आनंद अहूजा अपने नन्हे उस्ताद को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं। आप देख सकते हैं कि सोनम अपने हसबैंड और न्यू बोर्न बेबी के साथ घर पर पहुंची हैं। इस दौरान सोनम के पति आनंद अहूजा अपने बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं दो वहीं दूसरे हाथ से सोनम की कार से उतरने में मदद कर रहे हैं।
इतना ही नहीं पापा बनने की खुशी में आनंद ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों को मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि सोनम कपूर के बेटे के जन्म के बाद से हर कोई उन्हें और बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर को बधाईयां दे रहा है। पापा बनने की खुशी में आनंद अहूजा मीडिया के फोटोग्राफर्स को मिठाई बांटते हुए नजर आए। मीडिया के साथ ही आनंद अहूजा ने पुलिस कर्मियों में भी मिठाई के डिब्बें बांटे।
आखिरकार सोनम के मां बनने से अनिल कपूर नाना जो बन गए हैं. ऐसे में डिलीवरी के बाद सोनम के घर आने का इंतजार उनके परिवार जन बेसब्री से कर रहे थे। आपको बता दे एक्टर आदित्य रॉय कपूर नई-नई मम्मी बनीं सोनम और उनके परिवार से मिलने पहुंचे।