बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 7 काफी चर्चा में बना हुआ है। इस सीजन में अभी तक आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और विजय देवरकोंडा जैसे स्टार्स अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। अब जल्द ही शो के अगले एपिसोड में पंजाबी मुंडे और टैलेंटेड एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं।
फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा खूब धमाल-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि, करण जहां विक्की कौशल को कैटरीना के नाम पर चिढ़ाते हैं, वहीं सिद्धार्थ से कियारा के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछते हैं। प्रोमो के कैप्शन में करण ने लिखा है, ”वे (सिद्धार्थ-विक्की) इस समय के पुरुष हैं और वे पूरी पंजाबी फील को कॉफ़ी काउच पर ला रहे हैं!”
प्रोमो की शुरुआत में करण विक्की से कहते हैं कि, आपके लिए तो ‘कॉफी विद करण’ काफी यादगार है। इस पर सिद्धार्थ कहते हैं, ”इसका तो रोका हुआ था यहां पर।” वहीं, फिर करण, सिद्धार्थ से कहते हैं कि, अब आप कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं, तो आपके फ्यूचर प्लान क्या हैं, साथ ही उनसे उनकी शादी को लेकर भी सवाल करते हैं। इसके जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं, “मैं एक उज्जवल और खुशहाल भविष्य की कामना करता हूं।” अब सिद्धार्थ के इस जवाब के बाद सिद्धार्थ और कियारा की शादी की कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि, ये एपिसोड ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर गुरुवार यानी 18 अगस्त 2022 को on air किया जाएगा। वैसे, आपको ये प्रोमो कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरूर बताएं,