बिग बॉस फेम और पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल हर किसी की फेवरेट हैं. वह अब देश में कितनी पॉपुलर हो चुकी हैं, किसी से भी ये बात छिपी नहीं है. वह जहां भी जाती हैं, अक्सर पैपराजी उनके पीछे पहुंच जाते हैं। शहनाज भी अपनी मुस्कान और चुलबुले अंदाज से हर किसी को खुश कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई में एक सैलून के बाहर देखा गया. शहनाज को देख पैपराजी उनकी पिक्चर्स लेने लगे। इस पर शहनाज ने भी पैपराजी पर एक इल्जाम लगा डाला।
आप देख सकते हैं कि जैसे ही शहनाज सैलून से बाहर निकलीं, उन्होंने स्वतंत्रता दिवस होने के चलते हाथ में तिरंगा लेकर पिक्चर्स क्लिक कराईं। यही नहीं उन्होंने जय हिंद के नारे भी लगाए। इस दौरान शहनाज हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में नजर आईं। खिलखिलाती हुई और हंसती हुई। इस दौरान शहनाज काफी खुश लगीं।
शहनाज को अक्सर पैपराजी से बातचीत भी करते देखा जाता है। यहां भी वह कुछ ऐसे ही अंदाज में दिखीं. शहनाज अपने पर्सनल केयर के लिए सैलून पहुंची थीं। जहां, पैपराजी ने उन्हें देख लिया। ऐसे में शहनाज ने जैसे ही पैपराजी को देखा, उन्हें डांट लगाने लगीं। शहनाज बोलती हैं- ‘आप लोगों की वजह से मेरे पैसे खर्च हो गए. 1000 रुपये की स्ट्रेटनिंग करानी पड़ी, क्योंकि, आप लोग यहां खड़े हैं।’