मनोरंजन

किंग खान से बेहद नाराज हैं Shatrughan Sinha

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उनके सपोर्ट में आए थे, इनमें दिग्गज अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी एक थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की आलोचना की थी। वह शाहरुख और आर्यन के सपोर्ट में खुलकर बोले […]

मुंबई : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उनके सपोर्ट में आए थे, इनमें दिग्गज अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी एक थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की आलोचना की थी। वह शाहरुख और आर्यन के सपोर्ट में खुलकर बोले थे। उन्होंने कहा था कि एनसीबी आर्यन को जबरदस्ती प्रताड़ित कर रही है और सख्ती बरत रही है।

हालांकि अब एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने शिकायत जताई है। उन्होंने कहा कि उनको शाहरुख खान ने सपोर्ट करने पर थैंक यू कार्ड तक नहीं भेजा जबकि वह उनके सपोर्ट में जोर-शोर से उतरे थे।

मुंबई में आर्यन के पक्ष में बोलने वालों में मैं सबसे आगे था, बीते साल अक्टूबर में कॉर्डेलिया क्रूज शिप में रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। शत्रुघ्न सिन्हा आर्यन खान और शाहरुख खान के सपोर्ट और एनसीबी के खिलाफ काफी कुछ बोले थे।

अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर की है कि शाहरुख ने उनका शुक्रिया तक अदा नहीं किया। नेशन नेक्स्ट से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि एक पेरेंट के तौर पर मैं शाहरुख खान का दुख समझ सकता हूं। अगर आर्यन का दोष भी होता तो उसे रिहैबिलिटेशन ले जाने के बजाय लॉकअप में क्यों डाल दिया। मैं यह भी कहूंगा कि मुझे जैसी उम्मीद थी, शाहरुख खान की तरफ से थैंक यू का कार्ड तक नहीं आया। जबकि पूरी मुंबई में आर्यन की तरफ बोलने वालों में मैं सबसे आगे था।

मैं क्यों करूंगा शाहरुख से बात, उनसे काम थोड़े ही चाहिए
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा-वैसे मेरी जैसे को तैसा कहने और सही के लिए खड़े होने की आदत ही है। मुझे लगा जो अन्याय है, मैं उसके खिलाफ खड़ा हुआ। यह जब पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने शाहरुख से बात करने की कोशिश की थी, इस पर शत्रु बोले-नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं क्यों करूंगा। मुझे उनसे काम थोड़े ही चाहिए। मुझे उनके टच में रहने की जरूर नहीं है। सच तो यह है कि उन्हें मेरे टच में रहना चाहिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि सच कहूं तो यह अलग बात है कि शाहरुख ने मुझसे सपोर्ट मांगा भी नहीं था।