मनोरंजन

सलमान ने कहा- इंडिया में दिक्कत है, कंगना बोली-देश सुरक्षित हाथों में

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके पहले भी उन्हें कई धमकी मिल चुकी है। इसके बाद दबंग खान की सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके पहले भी उन्हें कई धमकी मिल चुकी है। इसके बाद दबंग खान की सुरक्षा सख्त कर दी गई है।

हालांकि, अपने एक ताजा इंटरव्यू में सलमान ने खुद को मिल रही धमकियों पर कहा कि इंडिया में दिक्कत है। सलमान के ईद बयान पर एक मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा-सलमान खान को केंद्र सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी जा रही है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से भी पूरी सेफ्टी दी जा रही है। डरने की कोई बात नहीं है।

कंगना ने आगे कहा कि जब मुझे धमकी मिली थी, तब मुझे भी सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी गई थी। देश आज सुरक्षित हाथों में है। हमें किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है।

दरअसल, सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में उन्हें मिल रही जान से मारने की धमकियों और सुरक्षा पर कहा है कि मैं हर जगह फुल सिक्योरिटी के साथ जा रहा हूं। यहां पर (दुबई) में हूं, तो किसी चीज की जरूरत भी नहीं है। यहां पर पूरी तरह से सेफ है। इंडिया के अंदर थोड़ा सा प्रॉब्लम है।

सलमान ने आगे कहा- मेरा मानना है कि जो होना होता है, वो ही जाता है, भले ही आप कुछ भी कर लें। मुझे ऊपरवाले पर भरोसा है। लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि मैं लापरवाह होकर खुलेआम घूमने लगूं। अब मेरे आसपास कई सारे शेरा रहते हैं। मेरे साथ बहुत सारी बंदूकें रहती हैं, मैं आज कल खुद इनसे डरा हुआ हूं।

सलमान को मिली Y कैटेगरी समेत पुलिस सुरक्षा
सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भी सलमान को सिक्योरिटी दी गई है। सलमान अब हाई सिक्योरिटी, बुलेट फ्रुफ कार और कई सारे बॉडीगार्ड्स के साथ निकलते हैं।