मनोरंजन

‘Adipurush’ पर बवाल बढ़ा; नेपाल में बैन, भारत में रोक की मांग

दिल्ली हाई कोर्ट में रोक के लिए अर्जी, भगवान राम द्वारा रामायण का मजाक उड़ाया गया, सीता की जन्मस्थली भारत बताने पर नेपाल को आपत्ति

नई दिल्ली: बाहुबली फेम प्रभास, कृति और सैफ अली खान अभिनीत “आदिपुरुष” (Adipurush) फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद और भी तेज हो गया। सीता के जन्मस्थल भारत को बताए जाने पर जहां नेपाल में इसे बैन कर दिया गया है, वहीं इस फिल्म पर प्रतिबंध की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से दिया जाने वाला सर्टिफिकेट को जारी न किए जाने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है।

हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि इस फिल्म में भगवान राम द्वारा रामायण का मजाक उड़ाया गया है। इस फिल्म के जरिए हमारी संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है।

सीता का जन्म भारत नहीं नेपाल में हुआ
उधर, नेपाल की राजधानी काठमांडू के सिनेमाघरों में पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रदर्शन रोक दिया गया है. शहर के मेयर ने निर्माताओं से कहा है कि सीता के जन्मस्थान के बारे में गलती सुधारें और सही जानकारी दें। मेयर ने फेसबुक पर लिखा कि जब तक दक्षिण भारतीय फिल्म ‘आदिपुरुष’ में निहित ‘जानकी भारत की बेटी है’ लाइन न केवल नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा दी जाती है, तब तक काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी (एसआईसी) में कोई भी हिंदी फिल्म चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नेपाल के फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने भी कहा कि सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने की इजाजत तभी दी जाएगी, जब ‘सीता को भारत की बेटी’ बताने वाले डायलॉग को बदल दिया जाएगा। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार सीता का जन्म जनकपुर में हुआ माना जाता है, जो नेपाल में स्थित है। शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में निर्माताओं से तीन दिनों के भीतर डायलॉग बदलने के लिए कहा है।