मनोरंजन

तुनिषा सुसाइड केस में आया नया मोड़!

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को -स्टार शीज़ान खान अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है। उनसे इस केस को लेकर ऐसी बाते जानने को मिली जिसे सुन सभी के होश उड़ गए।

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को -स्टार शीज़ान खान अभी भी पुलिस की गिरफ्त में है | उनसे इस केस को लेकर ऐसी बाते जानने को मिली जिसे सुन सभी के होश उड़ गए| साथ ही जानने को मिला की पुलिस की जाँच के दौरान शिजान फूट -फूट कर रोने लगा।

एक्ट्रेस के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से अब हर किसी की नज़र में एक्ट्रेस का एक्स बॉयफ्रेंड शीज़ान है यहाँ तक की तुनिषा शर्मा की माँ ने भी बेहोशी की हालत में ये वीडियो बनाकर शिजान पर आरोप लगाए।

यहाँ तुनिषा शर्मा की माँ कहती है कि उसने मेरी बेटी को धोखा दिया ,उसके साथ रिलेशनशिप बनाया ,शादी का वडा करके फिर उसने तुनिषा से ब्रेकअप किया ,साथ ही कहती नज़र आईं की उसका पहले किसी लड़की के साथ इन्वॉल्वमेंट भी था।

हालाकिं ,रिपोर्ट्स के अनुसार शिजान और तुनिषा 3 महीने के रिलेशनशिप में थे| शिजान का कहना था कि उसने उम्र और धर्म को देखते हुए उसे छोड़ा था ,इस बीच शीज़ान की खुद भी इस दर्द से बाहर नहीं आ पा रहा है और पुलिस के आगे फूट-फूट कर रो रहा है| अब तुनिषा का अंतिम संस्कार हो चूका है जिसके लिए कई टीवी स्टार वहाँ पहुंचे , एक्ट्रेस की माँ को बेहोशी की हालत में देख लोगों का दिल दहल गया| वहीँ शीजान की बहन फलक नाज़ भी बेहाल नज़र आईं।

बता दें एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने काफी डिप्रेशन में थी उनके करीबियों ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि उनको कई बार एंग्जायटी अटैक भी पढ़ चूका था।