मनोरंजन

नागिन तेजस्वी अब बड़े परदे पर मचाएंगी धमाल

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) पिछले काफी समय से हर दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं, अब तेजस्वी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि अदाकारा जल्द ही बड़े पर्दे यानि मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) पिछले काफी समय से हर दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। चाहे फिर वो अपने काम को लेकर हो या फिर पर्सनल लाइफ। बीते दिनों तेजस्वी और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का एल्बम सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसको यूजर्स का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था।

अब तेजस्वी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि अदाकारा जल्द ही बड़े पर्दे यानि मराठी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं।

दरअसल इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी ने दी है। तेजस्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया है। बता दें कि तेजस्वी जल्द ही एक मराठी फिल्म ‘मन कस्तूरी रे’ में नजर आने वाली हैं।

अदाकारा ने इस पोस्टर के फर्स्ट लुक को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “मन सांगे हे मला वेड लागे या जीवा सावरू नको रे माला नव्या सपंदनांची नवी ल स्थूर मन कस्तूरी रे, 4 नोवेंबर पास्च्या जवच्या चित्रपट घरात! #मनकस्‍तुरीरे #मनकस्‍तुरीरे4नोव”।

आपको बता दें कि इस पोस्टर में तेजस्वी के साथ मराठी एक्टर अभिनय बेर्डे (Abhinay Berde) दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म में तेजा के साथ लीड रोल अदा करने वाले हैं। इस पोस्टर में दोनों एक साथ स्कूटर पर राइड करते नजर आ रहे हैं।

जहां तेजस्वी को खुश होकर मस्ती करते हुए देखा जा सकता हैं। वहीं, अभिनय घबराए से स्कूटर को बैलेंस करते नजर आ रहे हैं। आखिर में बताते चलें कि फिल्म मन कस्तूरी रे इसी साल 4 नवंबर 2022 को थिएटर में रिलीज होगी।