नई दिल्लीः अपने बोल्ड अंदाज और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने एक नया पोस्ट शेयर कर नेटिजन्स को झटका दे दिया है। इस बार उर्फी ने कोई न्यूड फोटोशूट नहीं करवाया है, बल्कि वह एक दुल्हन की तरह तैयार हुई हैं। रिवीलिंग ड्रेस पहनने वाली उर्फी का अब ये रूप भी देख लीजिये।
हमेशा से उर्फी एक्स्ट्रा रिवीलिंग ड्रेस में ही दिखाई देती थी, लेकिन अब आप खुद ही देख सकते हैं एक्ट्रेस का ये नया अवतार। आपको बताते चले उर्फी जावेद यहां अपने एनएफटी लॉन्च के लिए पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने हिंदुस्तानी भाऊ की तरफ से हुए कमेंट पर रियेक्ट करने से इंकार कर दिया।
खैर उर्फी के नए लुक से नेटिजन्स हैरान हैं तो वहीं उनके फैंस बहुत खुश हैं। उर्फी जावेद के फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने व्यंग्य किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘‘देखा हिन्दुस्तानी भाऊ का कमाल।’’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘‘तबीयत तो ठीक हैं?’’ एक ने लिखा, ‘‘ये चमत्कार से कम नहीं।’’