मनोरंजन

धूम स्टाइल में कार्तिक आर्यन ने की बाइक राइड

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) की सफलता के बाद से ही ऊंचाइयों पर हैं। अभिनेता ना सिर्फ अपनी इस फिल्म की सफलता एंजॉय कर रहे हैं बल्कि लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं।

नई दिल्ली: इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन आजकल ‘भूल भुलैया 2’ Bhool Bhulaiya 2) के बाद से ही ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बने हुए हैं। जिसकी वजह है उनकी फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े है।

हाल ही में बॉलीवुड स्टार को मुंबई की सड़को पर मस्तमौला नदाज़ में बाइक राइड करते हुए देखा गया। एक्टर का बाइक पर धाकड़ अंदाज हर कोई बस देखता ही रह गया।

माया नगरी में इन दिनों मानसून के चलते सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों में पानी भर रहा है। बावजूद इसके एक्टर बाइक पर पेशेंटली राइट करते हुए नजर आए।

यही नहीं कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी फीमेल फैंस को निराश नहीं किया। जैसे ही कार्तिक ने अपनी बाइक स्टैंड में लगाई वहां मौजूद पब्लिक उनसे फोटो क्लिक कर आने के लिए रिक्वेस्ट करने लगी। जिसके बाद एक्टर ने वहां मौजूद अपनी सारी फीमेल फैंस के साथ फोटो भी क्लिक कराई।