नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिस (Jacqueline Fernandez) ने कहा है कि करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के पीएमएलए मामले में ED ने उनकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कुर्क की है। साथ ही कहा कि वो अपराध की कमाई नहीं, बल्कि उनकी मेहनत का पैसा है। जैकलीन ने पीएमएलए अधिकारियों को दिए अपने जवाब में कहा कि उन्होंने सुकेश के साथ संबंध होने से पहले एफडी कराई थी, जोकि उनकी मेहनत की कमाई थी।
बता दें जैकलीन ने अपने जवाब में आगे कहा कि वो मेहनत से कमाए पैसों को तब से डिपॉजिट कर रही हैं। जब उन्हें यह भी नहीं पता था कि इस दुनिया में कोई सुकेश चंद्रशेखर भी है। दरअसल ED ने हाल ही में जैकलीन की कई एफडी को ‘अपराध की आय’ करार देते हुए कुर्क किया है।
बता दें बीते दिनों ED ने दायर चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी के रूप में नामित किया गया था।
वहीं खबर के मुताबिक जैकलिन को नागार्जुन की तेलुगु फिल्म ‘The Ghost’ में काम करना था, लेकिन विवादों के कारण उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया है।