नई दिल्लीः सुपरबोल्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Isha Gupta) कोई न कोई हॉट शार्ट ड्रेस पेहेन कर सोशल मीडिया पर पर सनसनी मचाती रहती हैं। उनकी एक्टिंग और उनके ग्लैमरस लुक का हर कोई कायल है। यही नहीं ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं।
ईशा अक्सर जिम करते हुए तो कभी योगा करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस बार तो आश्रम एक्ट्रेस ने lingerie fashion show को ही प्रमोट कर दिया। जी हाँ, इस शो में जहाँ एक तरफ ईशा काफी बोल्ड गेटअप में रैंप वाक करती दिखी, वहीं उन्होंनेइस ब्रांड को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
View this post on Instagram
जन्नत 2′ स्टार ने- हाई स्लिट गाउन में शो का तापमान बढ़ा दिया। ईशा ने स्टॉकिंग्स के साथ ड्रेस को टीमअप किया। उन्होंने अपने लुक को एम्बेलिश्ड लेयर्ड चोकर नेकलेस और स्ट्रैपी ब्लैक पंप्स से एक्सेसरीज़ किया। इस ड्रेस में वो काफी हॉट और रेवेलिंग लग रही थीं।
Also read: इंडियन फैशन सिटी टूर पर रहा स्टार्स का जलवा
View this post on Instagram
अपने मेकअप के लिए ईशा ने न्यूड ब्राउन लिप शेड के साथ स्मोकी आईज, ब्लश चीक्स, बीमिंग हाइलाइटर और वेल शेप्ड आइब्रो को चुना। एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा, जिनमे वो और भी हॉट लग रहीं थीं।
View this post on Instagram
लॉन्जरी ब्रांड को प्रमोट करने के बारे में एक्ट्रेस काफी ज़्यादा ओपन और एक्ससिटेड दिखी।