नई दिल्ली: ‘गंगाजल’, ‘राजनीति’ और ‘आश्रम’ जैसी फिल्में-वेब सीरीज देने वाले निर्देशन और एक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में प्रकाश झा के अलावा अनीता चौधरी, अरोही शर्मा, इदिका रॉय और डिम्पी मिश्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। ये फिल्म एक बेबस और गरीब मजदूर ‘मट्टो’ और उसकी ‘साइकल’ के ईर्द-गिर्द घूमती हैं।
इस फिल्म में एम गनी के डायरेक्शन में बनाया गया है। बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई सेलेब्स नज़र आये। स्क्रीनिंग में शामिल हुईं एक्ट्रेस हिना खान ने प्रकाश झा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। इस दौरान दोनों ने पपराजी के लिए पोज भी दिए।
यही नहीं डायरेक्टर और एक्टर प्रकाश झा ने भी मीडिया से बातचीत की और फिल्म में लीड कैरेक्टर निभाने के बारे में बात की।
आपको बता दें कि फिल्म ‘मट्टो की सैकाल’ का प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ। इस कहानी में का हीरो मथुरा शहर से सटे कस्बे में रहने वाला भले ही मट्टो है, लेकिन मट्टो की हीरो उसकी साइकिल है। मट्टो रोजाना अपनी साइकिल पर सवार होकर कोसों दूर दिहाड़ी मजदूरी करने जाता है।
फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका क्लाइमैक्स भी बेहद स्पेशल है और वो इसलिए, क्योंकि इसके एंड को ओपन रखा गया है। इस का एंड ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाने का म्यूजिक और झंडे पर फोकस करते होता है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देता है। इतना ही नहीं फिल्म में कई ऐसे सीन्स भी हैं, जिनको देखने के बाद आपकी आंखे भी छलक उठेंगी। जैसे प्रधान का इलेक्शन जीतने पर मट्टो का प्रधान को गोदी पर उठाकर नाचना।