मनोरंजन

Haryanvi Dance Video: Sapna Choudhary के ठुमकों ने स्टेज पर लगाई आग!

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनको इतना प्यार करते है कि उनको अब किसी और पहचान की जरुरत नहीं है। आजकल मैडम अपने इंस्टा अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है। वह लगभग रोजाना ही अपने डांस की वीडियो को शेयर करती रहती है।

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस उनको इतना प्यार करते है कि उनको अब किसी और पहचान की जरुरत नहीं है। दरअसल, सपना चौधरी एक ऐसी पर्सनैलिटी है जिनके गानों का फैंस हर दिन वेट करते है। तो वहीं उनके गाने ऑनलाइन तो रिलीज होते ही रहते हैं साथ ही वह कई बार स्टेज शो भी करती है, जिसमें जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है।

वहीं आजकल मैडम अपने इंस्टा अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती है। वह लगभग रोजाना ही सपना चौधरी डांस की वीडियो (Sapna Choudhary dance video) को शेयर करती रहती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल सपना चौधरी अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल एक डांस की वीडियो को शेयर किया है, जिसमें सपना को काफी अच्छे स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है।

बात करें उनके कपड़ो की तो मैडम ने सलवार सूट को पहना हुआ है, जिसमें उनकी फ्रिल स्लीव्स पूरे सूट में जान डाल रही है। आप देख सकते है कि वीडियो में सपना क्या जबरदस्त डांस कर रही है।

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “उम्मीद है आपको गाना पसंद आया होगा ये गाना अपने पसंदीदा इंसान को डेडिकेट कीजिए और रील बनाइए और हमें tag कीजिए @desigeet99 जो रील हमें पसंद आएगी उसे हम story पर लगाएंगे।

तो वहीं, सपना मैडम वीडियो के एंड में पीछे की तरफ टर्न करती हैं और अपनी पीठ कैमरे की तरफ करते हुए वह पीठ पर गुदवाए टैटू को भी फ्लॉन्ट करती हैं। सपना के इस जेस्चर ने सभी को चौंका दिया।