मुम्बई: महामारी के बाद बॉलीवुड के अच्छे दिन मानो लौट आए हैं। कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से सफलता की शुरुवात हो चुकी है।
उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) लॉकडाउन (Lockdown) के बाद रिलीज होनेवाली एकमात्र सुपरहिट महिला केंद्रित फिल्म रही है।
यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग फिल्म बन गई है। बड़े पर्दे पर धमाका करने के बाद अब कुछ दिन पहले ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और अब नंबर वन ट्रेंड हो रही है।
फिल्म में आलिया के दमदार अभिनय को लेकर काफी प्रशंसा हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फिल्म समीक्षक तथा दर्शक भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है की यह यह अबतक की सर्वश्रेष्ठ महिला नेतृत्व वाली फिल्म है।