मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कुछ दिनों पहले दूसरी बार कोरोना की चपेट आ गए हैं। इस दौरान वे अपने घर पर आइसोलेशन में रहकर भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं। बिग बी (Big B) ने अब अपने ब्लॉग के जरिए अपना हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि वह अपने सभी काम खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे अपने स्टाफ के आदी हो जाते हैं और अब खुद ही अपने काम कर रहे हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा’ “कोविड के बाद से अपना सारा काम खुद कर रहा हूं। अपना बेड बना रहा हूं, कपड़े धो रहा हूं, फ्लोर साफ कर रहा हूं और टॉयलेट भी। इसके साथ ही अपनी चाय-कॉफी भी खुद ही बना रहा हूं। कोई स्विच ऑन ऑफ करना है वो भी खुद करता हूं। सारे फोन कॉल्स के जवाब खुद दे रहा हूं और अपने लेटर भी ड्राफ्ट कर रहा हूं। बिना किसी नर्सिंग स्टाफ के खुद ही अपनी दवाएं ले रहा हूं। मेरे दिन आजकल ऐसे ही कट रहे है।”
अमिताभ बच्चन ने बताया कि वह अपने काम खुद करने के साथ उसे एंजॉय भी कर रहे हैं। ये बहुत ही मजेदार और खुद को संतुष्ट करने वाला एक्सपीरियंस है। ऐसे होने से मेरी स्टाफ पर से निर्भरता खत्म हो रही है और मुझे एहसास हो रहा है कि उन्हें मेरी कितनी चीजें करनी पड़ती हैं। ऐसे में मेरा उनके प्रति सम्मान भी बढ़ गया है।