नई दिल्ली: नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिन्दी सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं, जो हमेशा से ही रोमांचक फिल्मों और अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। एक्टर के पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट्स आते हैं, मगर नवाजुद्दीन को सिर्फ क्रिएटिव रोल्स करने में ही मजा आता है और वो ऐसी ही मूवीज का चुनाव करते हैं ऐसे में नवाजुद्दीन की नई फिल्म ‘हड्डी’ से फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसको लेकर लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
कई फैंस ने इसे ‘एपिक लुक’ बताया है. कइयों को तो वह एक नजर में अर्चना पूरन सिंह लगें। हो सकता हो कि आप भी एक झटके में धोखा खा जाएं और उन्हें अर्चना समझ बैठे। नवाजुद्दीन के ट्रांसफॉर्मेशन की हर कोई तारीफ कर रहा है।
हड्डी’ लुक देखकर सच में आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि इसमें एक्टर को पहचानना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लिये एक्टर का। मोशन पोस्टर काफी ग्लैमरस होने के साथ साथ हेयर व मेकअप के साथ ग्रे कलर के गाउन में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके हाथ में खून लगा हुआ है। पास में खून से सना हुआ एक हथियार भी रखा हुआ है। यह फिल्म एक रिवेंज-ड्रामा है।
दरअसल कुछ देर पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक मोशन पोस्टर साझा किया है, जो उनकी अगली फिल्म ‘हड्डी’ का फर्स्ट लुक है। पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, सत्यापित अपराध ने पहले कभी इतना अच्छा नहीं देखा। मैं#हद्दी, एक रिवेंज ड्रामा।
आपको बता दे कि हड्डी, एक रिवेंज ड्रामा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पहले कभी न देखे गए अवतार में एक्टिंग किया है वाकई इस मोशन पोस्टर को देख फैंस में काफी एक्साइटमेंट पैदा हो गई है।