मनोरंजन

रणवीर सिंह व कृति को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड

शेरशाह को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

मुंबई: मायानगरी में आयोजित 67वें फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में रणवीर कपूर को बेस्ट एक्टर और कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। विष्णुवर्धन को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए विकी कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’, तापसी पन्नू की ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘रामप्रसाद की तेरहवी’ के बीच टक्कर देखने को मिली।

’83’ के लिए मिला रणवीर को अवार्ड
फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी सुनाती इस फिल्म में रणवीर सिंह तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई थी।

‘मिमी’ के लिए कृति को ट्रॉफी
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कृति सैनन ने बाजी मारी। फिल्म में कृति सैनन ने सरोगेट मदर का रोल प्ले किया था जो एक फॉरेन कपल के बच्चे को जन्म देती है। इवेंट में रणवीर सिंह ने फिल्म 83 के निर्देशक कबीर खान का शुक्रिया अदा किया।

रणवीर ने पत्नी दीपिका को स्टेज पर ही चूमा जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए।

रेड कारपेट पर हसीनाओं ने जलवा बिखेरा
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ के रेड कारपेट पर कटरीना कैफ, मौनी रॉय, दिया मिर्जा, कृति सेनन, मृणाल ठाकुर, तेजस्वी प्रकाश, हंसिका मोटवानी से लेकर रिया चक्रवर्ती समेत कई हसीनाओं ने जलवा बिखेरा। किसी ने लाल परी बनकर तो किसी ने स्टाइलिश अवतार से जलवा बिखेरा।

फिल्म फेयर अवॉर्ड विजेताओं की सूची-
*बेस्ट एक्टर -रणवीर सिंह (83)
*बेस्ट एक्ट्रेस-कृति सेनन (मिमी)
*बेस्ट फिल्म-शेरशाह
*बेस्ट डायरेक्टर-विष्णुवर्धन (शेरशाह)
*बेस्ट एक्टर (क्रिटिक)- विक्की कौशल (सरदार उधम)
*बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक)-विद्या बालन (शेरनी)
*बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल-साईं तम्हनकर (मिमी)
*बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- पंकज त्रिपाठी (मिमी)
*बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल-बी प्राक (मन भरया शेरशाह)
*बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- असीस कौर (रातां लम्बिया- शेरशाह)
*बेस्ट लिरिक्स-कौसर मुनीर (लहरा दो- 83)
*बेस्ट स्क्रीनप्ले-शुभेंदु भट्टाचार्य, रितेश (सरदार उधम)
*बेस्ट डायलॉग-वरुण ग्रोवर, दिबाकर बनर्जी (संदीप और पिंकी फरार)
*बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल-एहान भट्ट (99 सॉन्ग्स)
*बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल- शरवरी वाघ (बंटी और बबली)
*बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर-सीमा पाहवा (रामप्रसाद की तेरहवीं)