नई दिल्लीः बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में आने वाली श्कैटरीना कैफश् एक ऐसा नाम है। जिसकी पल पल की अपडेट फैंस जानना चाहते है। जी हां, कैटरीना मैडम अपने स्टाईलिश लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। यहीं नहीं मैडम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। ‘फोन भूत’ में अपनी दमदार एक्टिंग के बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
हाल ही में कैटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान कैट ने ब्लू कलर की लूज टी शर्ट और रफ लुक जींस को पहना हुआ था और हर बार की तरह फेस पर लगा उनका ये चश्मा मैडम पर चार चांद लगा रहा था। कैटरीना के खुले बाल इस पूरे लुक को कंप्लीट कर रहे थे।