नई दिल्ली: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस को लेकर ख़बरों में रही है। फैंस को उनके आइडियाज खूब पसंद आते है, तो वहीं ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने से नहीं चूकते। देखा जाता है किस तरह उर्फी मुंबई की सड़कों पर अपनी बोल्ड ड्रेस फ्लॉन्ट करती नज़र आती है। हाल ही में उर्फी जावेद का नया ऑउटफिट सामने आया है।
उर्फी जावेद को मुंबई के बांद्रा हक्कासन रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया, यहाँ उर्फी टॉपलेस में दिख रही है, उर्फी ने अपनी बॉडी को डायमंड नेकलेस से ढका है। उसके साथ उर्फी ने साइड कट मिनी स्कर्ट के साथ मैचिंग हिल पहन कर अपने लुक को पूरा किया है। ऑउटफिट के साथ उर्फी के कर्ली हेयर्स और रेड शाइनिंग लिपस्टिक भी काफी अडोरेबले लग रहा है।
न्यू ईयर से पहले ही फैंस को उर्फी जावेद का लुक काफी पसंद आ रहा है, तो कई यूज़र्स उनको ट्रोल भी करते नज़र आए। वीडियो में उर्फी बात करते नज़र आ रही है और कह रही है की किस तरह वो दुबई गई तो हॉस्पिटल में ही एडमिट रही।