नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम बॉलीवुड की मेहनती एक्ट्रेस में आता है, एक्ट्रेस को ज्यादातर जिम जाते स्पॉट किया जाता है। हाल ही में जाह्नवी को जिम के बाहर स्पॉट किया गया। पर इस बीच एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे वह असहज हो गईं।
जिम के बाहर फैंस जाह्नवी के साथ फोटो खिंचवाने पहुंचे। लेकिन उनके व्यवहार से जाह्नवी असहज महसूस कर रही थी। पहले एक फैन आता है जो एक्ट्रेस से चिपकने की कोशिश करता है। उसके बाद दूसरा शख्स आता है, फिर आखिरी शख्स जो जाह्नवी से चिपकने की कोशिश कर रहा था, जिससे जाह्नवी गमले पर गिरने लगती है। इसके बाद तुरंत जाकर वह अपनी गाड़ी में बैठ जाती है।
इस तरह का व्यवहार कई बार एक्टर्स को झेलना पढ़ता है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 2018 से लेकर 2022 तक जाह्नवी कपूर ने चार साल के करियर में सिर्फ एक ही हिट फिल्म दी है और अब उनकी लास्ट फिल्म ‘मिली’ भी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।